First Bulletin

अहमदाबाद हादसे के बाद भरोसे की उड़ान बनी डर का नाम! Air India से नाखुश हैं 79% लोग; सर्वे में खुलासा

अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद एक सर्वे की रिपोर्ट से ख़ुलासा हुआ है कि देश की जनता एयर इंडिया से नाख़ुश है। सर्वे में 79% लोगो ने एयर इंडिया के ख़िलाफ़ वोटिंग की है। 

बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जाने वाले एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान 242 यात्रियों के साथ क्रैश हो गया था, जिस से देश में डर का माहौल बना हुआ है। क्या विमान हादसे के बुरे भी एयर इंडिया या दूसरी विमान सर्विस कंपनी के विमान में भी गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं।
आज डीजीसीए ने एयर इंडिया को चेतावनी भी दी है कि नियम की अनदेखी करोगे तो लाइसेंस रद्द कर देंगे।
Exit mobile version