बीते दिनो 22 अप्रैल को पहलगाव में हुए आतकी हमले में एनआईए को एक सफलता हाथ लगी है। आज एनआईए ने घाटी में आतंकवाद मदद करने और उनको छुपाने में मदद करने वाले दो लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बता दे बीते दिनो हुए इस आतकी हमले में हमारे 28 बेकसूर नागरिक मारे गए थे, बदले में भारत के वीर सपुतो ने सिन्दूर ओपरेशन चला कर पाकिस्तान को उसकी औकात याद दिला दी थी। पाकिस्तान ने सीज़फायर के लिए पहल की थी.तब से लेकर आज तक भारत ने पाकिस्तान को जाने वाले सिंधु दरिया का पानी रोक रखा है और दोनों देशो के बीच सिंधु जल समझोते को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है।