दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर CM हाउस में हमला:20 Aug 2025

NEWS Bulletin

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर CM हाउस में हमला, सिर पर चोट |

1 दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर CM हाउस में हमला, सिर पर चोट; आरोपी पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज, दावा- बंगले की रेकी की दिल्ली

2 उपराष्ट्रपति चुनाव- NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन ने नॉमिनेशन भरा, मोदी पहले प्रस्तावक, शाह-राजनाथ, नड्डा भी मौजूद रहे; 9 सितंबर को चुनाव

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

3.दिल्ली के मुख्यमंत्री पर बुधवार सुबह लगभग 8:20 बजे उनके सिविल लाइन्स स्थित आवास पर एक जानलेवा हमला हुआ. यह चौंकाने वाली घटना उस समय घटी जब मुख्यमंत्री साप्ताहिक जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रही थीं. पुलिस ने हमलावर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान गुजरात के राजकोट निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है. जांच में पता चला है कि आरोपी पर शराब तस्करी सहित पांच आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं.

3 राज्यसभा में आईआईएम संसोधन बिल पर चर्चा, लोकसभा में सरकार ने 4 बिल पेश किए, विपक्ष ने सभी बिलों पर चर्चा से इनकार किया | First bulletin

4 भ्रष्टाचार पर पीएम-सीएम, मंत्रियों को पद से हटाने वाला बिल पेश होते ही लोकसभा में जबरदस्त हंगामा, विपक्षी सांसदों ने फाड़ी विधेयक की कॉपी

दिल्ली rekha

5 भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सर ड्रीम-11 बैन हो सकती है, रमी, पोकर पर भी रोक लगाने की तैयारी; लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश | First bulletin

6 विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग को विनियमित करने वाला विधेयक हुआ पेशFirst bulletin

7 ‘पूरा देश देख रहा था कि किस तरह गुंडागर्दी हुई’, सदन में हुए हंगामे पर बोले BJP सांसद जगदंबिका पाल |First bulletin

8 शशि थरूर ने फिर पकड़ी कांग्रेस से अलग राह; दागी CM-PM और मंत्रियों वाले बिल को बताया सही |First bulletin

9 सूरत में मालिक ने करवाए 32 करोड़ के हीरे चोरी, बीमा क्लेम पाने की साजिश में दो बेटों को भी किया शामिल, ड्राइवर से 10 लाख में हुई थी डील, पुलिस ने मालिक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है First bulletin

10 हिंदू राष्ट्र का झंडा कहीं फहराएगा तो पहला नंबर राजस्थान का ही होगा’ – रैवासा धाम से गरजे धीरेंद्र शास्त्री

11 दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा,अलवर के पास बस-कंटेनर की भिड़ंत, दर्जनों घायल | First bulletin

12 ITR-फाइलिंग के लिए 1 महीने से भी कम टाइम बचा, 15 सितंबर तक ऐसा नहीं करने पर लगेगा जुर्माना, समय पर रिटर्न भरने के 4 बड़े फायदे

13 अमेरिकी टैरिफ से मुकाबले को साथ आया रूस, बोला- भारतीय सामान का स्वागत है, तेल भी देंगे | First bulletin

14 ‘भारत एक वैश्विक शक्ति है…’, रूसी दूतावास ने पीएम मोदी की तारीफ की; कहा- दोनों देश एक-दूसरे के लिए बहुत मायने रखते हैं

15 सेंसेक्स 213 अंक चढ़कर 81,858 पर बंद, निफ्टी 25,050 के पार पहुंचा; NSE के IT और FMCG इंडेक्स सबसे ज्यादा 7.7% तक चढ़े |दिल्ली के मुख्यमंत्री

16 रीगल रिसोर्सेस के शेयर 39% ऊपर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹102 था, ₹141 पर लिस्ट हुआ; मक्का से कार्बोहाइड्रेट्स, स्टार्च, प्रोटीन और जर्म बनाती है कंपनी। First bulletin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *