Jaguar Fighter Jet Crash(July 2025)/ चूरू में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, मलबे से मिला एक शव।

जगुआर फाइटर जेट क्रैश

Jaguar Fighter Jet Crash : दोनों पायलटों ने गंवाई जान, (IAF) एयरफोर्स ने दिए दुर्घटना की जांच के आदेश..

Jaguar Fighter Jet Crash
जगुआर फाइटर जेट फाइटर की तस्वीर

चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में स्थित भानुदा गांव में बुधवार को भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना स्थल से एक शव भी बरामद हुआ है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह शव विमान के पायलट का है या किसी अन्य व्यक्ति का.

ग्रामीणों ने बताया कि आसमान से तेज आवाज के साथ जलता हुआ विमान जमीन पर आ गिरा. मलबा गिरने के साथ ही आसपास आग लग गई. साथ ही मलबा दूर तक बिखर गया. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया. चूरू के जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा और पुलिस अधीक्षक जय यादव मौके के लिए तुरंत रवाना हो गए हैं. कलेक्टर सुराणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें प्लेन के क्रैश की सूचना प्राप्त हुई है और वे पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर जा रहे हैं.

Jaguar Fighter Jet Crash -200 फीट के क्षेत्र में बिखरा मलबाः 

200 फीट के क्षेत्र में बिखरा मलबाः उन्होंने बताया कि इस हादसे से संबंधित विस्तृत जानकारी मौके पर पहुंचने के बाद ही दी जा सकेगी. ग्रामीणों ने बताया कि सीकराली रोड पर चारणान मोहल्ला के निकट स्थित बीड़ में आसमान से जलता हुआ प्लेन गिरा और करीब 200 फीट के क्षेत्र में जगह-जगह प्लेन के टुकड़े गिरे हैं. मलबे के आसपास शव के टुकड़े भी बिखर गए हैं.
घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई है, जिससे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की जा रही है.

फिलहाल प्रशासन ने मौके की घेराबंदी कर दी है और किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को वहां जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. प्लेन किन परिस्थितियों में क्रैश हुआ, इसकी जांच सेना और संबंधित एजेंसियां करेंगी. अब तक इस बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.

जगुआर फाइटर जेट

Jaguar Fighter Jet Crash -भारतीय वायुसेना ने दी ये जानकारी:

भारतीय वायुसेना ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक यह दुर्घटना उस समय हुई जब लड़ाकू विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। इस दुर्घटना में दोनों पायलटों को गंभीर चोटें आईं। किसी भी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वायुसेना इस दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करती है और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है।


2025 की बात करें तो इस साल पांच महीने में तीसरी बार Jaguar Fighter Jet Crash हुआ है। आज राजस्थान के चूरू में एक Jaguar Crash हुआ है, इससे पहले 3 अप्रैल 2025 को गुजरात के जामनगर में Jaguar Fighter Jet का शिकार हुआ था और पहले 7 मार्च 2025 को हरियाणा के पंचकूला में भी जगुआर प्लेन हादसे का शिकार हुआ था।

ऐसी ही समाचार अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे समाचार चेनल First Bulletin से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *