
News Headlines 1 जनगणना 2027- पहला फेज 1 अप्रैल 2026 से शुरू होगा, घरों की लिस्टिंग होगी; राज्यों को निर्देश- 31 दिसंबर 2025 तक सीमांकन पूरा करें
2 ऑपरेशन सिंदूर के 52 दिन बाद भी सवाल उठा रहे राहुल, गृह मंत्री अमित शाह ने लिया आड़े हाथ
3 गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दुश्मनों को करारा जवाब दिया, तब भी राहुल गांधी सवाल उठाते रहे। यह हमारे जवानों के बलिदान का अपमान है।’ उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा बलों के पराक्रम पर सवाल उठाना देश की सुरक्षा नीति को कमजोर करने जैसा है।
4 ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा अताशे के बयान से हंगामा, भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर बताई सच्चाई
5 भारतीय दुतावास ने इंडोनेशिया में भारत के रक्षा अताशे की और से की गई टिप्पणी को लेकर मीडिया में आई खबरों का खंडन किया है, दुतावास ने कहा कि रक्षा अताशे के सेमिनार में बयानों को संदर्भ से बाहर करके देखा गया, मीडिया रिपोर्ट्स में प्रेजेंटेशन के उद्देश्य और मुख्य बिंदुओं को गलत तरह पेश किया गया, दुतावास ने स्पष्ट किया कि प्रेजेंटेशन में भारतीय सशस्त्र बलों के नागरिक राजनीतिक नेतृत्व के तहत कार्य करने की बात कही गई है,जो कुछ पड़ोसी देशों से भिन्न है I News Headlines
6 कांग्रेस ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया, इंडोनेशिया में भारत के सीनियर सैन्य अधिकारी की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा, भारतीय वायुसेना को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के हाथों अपने लडा़कू विमानों का नुकसान उठाना पड़ा, कांग्रेस ने सरकार पर इस मामले में देश को गुमराह करने का आरोप लगाया, पार्टी ने पूछा कि पीएम मोदी विपक्ष को विश्वास में लेने के लिए सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने से क्यों इनकार कर रहे हैं
News Headlines : Railway
7 रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम अपग्रेड करेगा, 8 घंटे पहले बनेगा चार्ट; नए सिस्टम में 1.5 लाख से ज्यादा टिकट हर मिनट बुक हो सकेंगी
8 रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार कदम उठा रहा है और इसके तहत 1 जुलाई 2025 से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इनमें एक रेलवे द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में चेंज शामिल है. इसके तहत पहली तारीख से अब सिर्फ आधार-वेरिफाइड यूजर्स ही IRCTC वेबसाइट या ऐप पर तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे
9 इस बदलाव के साथ ही रेल यात्रियों के लिए झटके वाली खबर भी है, दरअसल, 1 जुलाई 2025 से ही ट्रेन टिकट में बढ़ोतरी लागू करने जा रही है, इसके तहत नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की, जबकि एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की जाएगी. 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए सेकंड क्लास ट्रेन टिकट की कीमतों और MST में कोई चेंज नहीं होगा
10 अहमदाबाद हादसे की हर एंगल से जांच; मंत्री मुरलीधर मोहोल बोले- ब्लैक बॉक्स विदेश नहीं जाएगा- News Bulletin
News Headlines : Maharashtra
11 महाराष्ट्र में स्कूलों में थ्री-लैंग्वेज पॉलिसी का आदेश वापस, कक्षा 1-5वीं तक हिंदी को तीसरी लैंग्वेज बनाया था, राज बोले- हिंदी थोपने की कोशिश विफल
12 महाराष्ट्र: ‘मराठी मानुष की ताकत के सामने झुक गई सरकार’, हिंदी वाले आदेश को वापस लेने पर उद्धव ने साधा निशाना
13 क्रिकेट पिच पर हार गया ‘जिंदगी का मैच’, छक्का मारते ही खिलाड़ी को आया अटैक,रविवार की सुबह गुरुहरसहाये स्थित डीएवी स्कूल में सुबह खिलाड़ी हरजीत सिंह बैटिंग कर रहे थे।उन्होंने स्पिन बॉलर की गेंद पर छक्का मारा और चलते हुए आधी पिच तक पहुंच गए और वहीं बैठ गए। इससे पहले उनके साथी खिलाड़ी कुछ समझ पाते वे पिच पर ही गिरते ही अचेत हो गए
14 स्टॉक मार्केट का जोश हाई है, 2 जुलाई से खुलेंगे 7 नए आईपीओ, 12 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
15 मानसून की मार, मैदान से पहाड़ तक हाहाकार… उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, हिमाचल-उत्तराखंड में फ्लैश फ्लड का खतरा I –News Headlines
16 ईरान के पास एटम बम बनाने के लिए यूरेनियम मौजूद, UN एजेंसी बोली- न्यूक्लियर प्रोग्राम शुरू कर सकता है; अमेरिका बोला- परमाणु ठिकाना तबाह किया
17 ट्रंप बोले- नौ जुलाई के बाद नहीं मिलेगी टैरिफ से राहत, अमेरिका से सौदा न करने वाले देश को देना होगा टैक्स
News Headlines Monday 30/06/2025 – आपका दिन शुभ हो I