शनि मीन राशि में ही 13 जुलाई 2025 को प्रातः 7 बजे 24 मिनट पर वक्री होगे। 

वही शनि 28 नवंबर 2025 को मार्गी होगे शनि जब भी वक्री होते हैं तो उनका प्रभाव राशि पर ही नहीं, देश-दुनिया पर भी दिखता है।

आइए बताते हैं किस राशि के जातकों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

वृषभ राशि: वृषभ राशि वालो को नोकरी -पेसा, करियर में परेशानी आ सकती है, खर्चो को सीमित करे।

आर्थिक परेशानिया, लड़ाई-झगड़े, व्यापार में दिक्कत, वाद-विवाद से बचने की सलाह रहेगी।

गुस्से को नियंत्रित करें, जीवन साथी से ना झगड़े, धैर्य या संयम से काम ले.खानपान में सतर्क रहें, सेहत का ध्यान रखें।

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है।